#RioOlympic : दीपिका और बोम्बायला देवी प्री क्वॉटर फाइनल में पहुंचीं

भारत के लिए बुधवार को मंगलवार की तरह ही एक बार फिर तीरंदाजी स्पर्धा में खुशखबरी मिली, जब दो भारतीय महिला तीरंदाजों ने महिला वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. ये तीरंदाज रहीं बोम्बायला देवी और दीपिका कुमारी. इन दोनों के तीर बिलकुल निशाने पर लगे और उन्होंने लगातार दो मैच जीते.

Advertisement
#RioOlympic : दीपिका और बोम्बायला देवी प्री क्वॉटर फाइनल में पहुंचीं

Admin

  • August 11, 2016 3:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारत के लिए बुधवार को मंगलवार की तरह ही एक बार फिर तीरंदाजी स्पर्धा में खुशखबरी मिली, जब दो भारतीय महिला तीरंदाजों ने महिला वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. ये तीरंदाज रहीं बोम्बायला देवी और दीपिका कुमारी. इन दोनों के तीर बिलकुल निशाने पर लगे और उन्होंने लगातार दो मैच जीते.  
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
महिला तीरंदाजी में बोम्‍बायला देवी के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने बारिश और हवाओं के बीच अच्छे खेल का नमूना पेश किया. अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें गुरुवार को चीनी ताइपै की तान या तिंग से भिड़ना होगा.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
दीपिका ने अब तक अपने दोनों मुकाबलों में पहले सेट में पिछड़ने के बाद वापसी की. उन्होंने सारतोरी को 24-27, 29-26, 28-26, 28-27 से पराजित किया. इस तरह से इस मैच का कुल स्कोर 109-106 रहा. झारखंड की इस तीरंदाज ने अपने पहले दौर के मुकाबले में जार्जिया की क्रिस्टीन इसेबुआ को 6-4 से हराया. दीपिका और क्रिस्टीन के बीच रोचक मुकाबला हुआ, जिसमें भारतीय तीरंदाज ने आखिर में 26-27, 29-29, 30-27, 27-29, 29-29 से जीत दर्ज की. इस तरह मैच का ओवरआल स्कोर 142-140 रहा.
 
 
 

Tags

Advertisement