बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' में उनकी हिरोइन कौन होगी इसको लेकर आए दिन नए-नए कयास लगाए जा रहे थें लेकिन अब, इस राज से पर्दा उठ गया है. इस राज से पर्दा खुद फिल्म की हिरोइन जूह जूह ने उठाया है.
On top of the palace with Mr #Salmankhan @ Leh Ladakh https://t.co/zepq2I3880
— Zhu Zhu (@Zhuzhu_juju) August 9, 2016
बता दें कि यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज़ होने वाली है. फिल्म क्रॉस-बार्डर लव स्टोरी पर बेस्ड है जिसमें भारत के लड़के को चीन की लड़की से प्यार हो जाता है. इस फिल्म का बैकड्रॉप 1960-62 का इंडो-चीन युद्ध है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग 28 जुलाई से लद्दाख में शुरु