दिल्ली में सबसे बड़ी सीलिंग की कार्रवाई अमर कॉलोनी मार्केट में हुई है और वहां व्यापारी कितने 3 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं. ऐसे में 14 तारीख को दिल्ली की अमर कॉलोनी में सीलिंग की अर्थी निकाली जाएगी. जो दुकानें बंद हो चुकी हैं उन्हें डी सील करने के लिए व्यापारी 7 लोगों की कमेटी गठित करेंगे जिसमें सुप्रीम कोर्ट के वकील भी शामिल होंगे जो सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर दुकानों को डी सील करने की मांग करेंगे.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में इस वक्त सीलिंग की कार्रवाई चल रही है. सीलिंग की वजह से दिल्ली के व्यापारी परेशान हैं. व्यापारी इसके विरोध में लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके कुछ वीडियो सोशल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में नजर आ रहा है कि व्यापारी सीलिंग के खिलाफ लंबे समय से विरोध के कई तरीके अपना रहे हैं. एक वीडयो में वे अधनंगे होकर अपनी छाती पीट रहे हैं वहीं दूसरे वीडियो में पुलिस उन्हें खदेड़ने का प्रयास कर रही है.
अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे व्यापारी छाती पीटकर नारा लगा रहे हैं, ‘रोजी रोटी दे ना सके वो सरकार निकम्मी है’. इसमें युवा से लेकर बुजुर्ग व्यापारी शामिल हैं. यह वीडियो करीब महीनेभर पुराना है, जिसे अयाज खान ने अपनी फेसबुक वॉल पर शेयर किया है. इस वीडियो पर ढाई हजार लोगों ने रिएक्ट किया है व एक हजार लोगों ने शेयर किया है. वहीं इस वीडियो को तीन लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.
वहीं दूसरा वीडियो 9 मार्च को शेयर किया गया है. यह वीडियो आकाश सक्सेना ने शेयर किया है. इस वीडियो में पुलिस कथित तौर पर सीलिंग का विरोध करने वाले व्यापारियों को पीट रही है. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं जो कि महिला पुलिस द्वारा पीटी गईं. यह वीडियो अमर कालोनी लाजपत नगर का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यहां पुलिस ने करीब 500 दुकानों को जबरदस्ती बंद करा दिया. इस वीडियो को साढ़े छह लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं इसी घटना का एक और वीडियो अभिषेक श्रीवास्त द्वारा किसी और की वॉल से शेयर किया गया है.
https://www.facebook.com/100005277137812/videos/805936306258933/
https://www.facebook.com/Akashluvr/videos/1856531741026509/
https://www.facebook.com/100004449937083/videos/989280341230288/