मुजफ्फरनगर जेल परिसर के अंदर सेल्फी खींचकर उसे फेसबुक पर अपलोड करने के आरोप में तीन विचाराधीन कैदियों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आज बताया कि ये कैदी यहां की जिला जेल में बंद हैं. जेल मजिस्ट्रेट ने बताया कि उस फोन को जब्त कर लिया गया है जिससे कैदियों ने कल तस्वीर ली और उसे फेसबुक पर अपलोड किया. कैदियों ने फेसबुक पर अपलोड की सेल्फी
मुजफ्फनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में जेल प्रशासन की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुजफ्फरनगर जिला कारागार के कैदियों ने फेसबुक पर सेल्फी पोस्ट की है. अब सवाल उठता है कि आखिर जेल में मोबाइल कैसे पहुंच गया. ऐसा कहा जा रहा है कि मुजफ्फरनगर जिला कारागार अपराधियों की ऐशगाह बना गया है. जहां जेल प्रशासन की शह पर जेल के नियमों को धता बताकर कैदी खुलेआम जेल में मोबाइल फोनों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
हालांकि यूपी सरकार दावा करती है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से अपराधों में कमी आई है, लेकिन जेल प्रशासन की ये लापरवाही प्रशासन के दावों की कलई खोलती है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर जेल में हत्या के आरोप में सजा काट रहे विजय चौधरी नामक कैदी ने ये सेल्फी फेसबुक पर पोस्ट की है. सेल्फी के कैप्शन में लिखा गया है ‘खून में उबाल तो खानदानी है, दुनिया हमारे शौक की नहीं हमारे तेवर की दीवानी है.’ इस मामले में कथित तौर पर मुजफ्फरनगर जिला कारागार के अधिकारी भी शामिल बताए जा रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले भी प्रदेस की जेलों में मोबाइल फोन समेत कई आपत्तिजनक सामान मिलते रहे हैं. जिसमें जेल प्रशासन के अधिकारियों की संलिप्त्ता सामने आती रही है. इन घटनाओं के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई बड़ी कार्रवाई नहीं होती दिख रही है. जेल में लाखों रुपये खर्च कर जैमर लगाए गए लेकिन उनका कोई असर नहीं दिखा रहा है.
लड़के से बात करने पर गुस्साए पिता ने 13 साल की बेटी की गला काटकर की दी हत्या
चंडीगढ़: नाबालिग लड़की को ‘सेक्सी’ कहने पर युवक को 2 साल की जेल