धोनी ने कहा कि मोहम्मद शमी एक बेहतरीन इंसान हैं और वो ऐसे शख्स नहीं है तो पैसे के लिए अपनी पत्नी और अपने मुल्क को धोखा दें. हालांकि धोनी ने कहा कि वह इस मसले पर ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहेंगे कि क्योंकि मामला परिवार और शमी की निजी जिंदगी से जुड़ा है.
नई दिल्ली. मुश्किलों में घिरे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का साथ मिला है. शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर दूसरी औरतो के साथ अवैध संबंध और उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है लेकिन अब भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. धोनी ने कहा कि मोहम्मद शमी एक बेहतरीन इंसान हैं और वो ऐसे शख्स नहीं है तो पैसे के लिए अपनी पत्नी और अपने मुल्क को धोखा दें. हालांकि धोनी ने कहा कि वह इस मसले पर ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहेंगे कि क्योंकि मामला परिवार और शमी की निजी जिंदगी से जुड़ा है. धोनी ने कहा, ‘जहां तक मैं जानता हूं शमी एक बेहतरीन इंसान हैं, वह अपने पत्नी को देश को धोखा नहीं दे सकते हैं, यहा शमी का निजी मामला है और हमें इस पर कमेंट नहीं करना चाहिए’
वहीं मोहम्मद शमी को अपने ससुर और हसीन जहां के पिता का भी समर्थन मिला है. हसीन के पिता मोहम्मद हसन ने कहा कि शमी और हसीन जहां के बीच झगड़े की वजह उन्हें और उनके परिवार को पता नहीं है, इस बारे में जानकारी उन्हें मीडिया से ही मिली. उन्होंने कहा कि सिर्फ शमी और हसीन ही इस बारे में जानकारी दे सकेंगे. मोहम्मद हसन ने कहा, ‘हम लोग इस झगड़े के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, शमी एक अच्छे इंसान हैं, वह कम बोलते हैं, इसके बारे में हमें कोई शक नहीं है, सिर्फ ऊपर वाले को ही पता है कि चीजें इस तरह कैसे हो गईं.
India vs Bangladesh, 4th T20 Preview: श्रीलंका से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलीं मोहम्मद शमी की पत्नी, कहा- उसने मुझे टॉर्चर किया