जम्मू. कश्मीर में कमान संभाल रहे सीआरपीएफ के डीजी के दुर्गा प्रसाद के एक बयान की वजह से उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. दुर्गा प्रसाद ने पैलेट गन के इस्तेमाल की तुलना पत्नी की पिटाई से कर दी है.
उनसे जब कश्मीर में पैलेट गन के इस्तेमाल को रोकने पर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि ये तो वही बात हुई कि कोई पूछे की पत्नी को पीटना कब बंद करोगे. उनके इस बयान के बाद से ही चारों ओर उनकी नींदा हो रही है.
बता दें कि कश्मीर में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से कर्फ्यू लगे तीस दिन हो गए हैं. आजादी के बाद से यह देश का सबसे लंबा कर्फ्यू है. इन 30 दिनों में पैलेट गन का इस्तेमाल सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. इससे जख्मी लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.