Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पैरासेलिंग के दौरान खुला सेफ्टी बेल्ट, गिरने से 53 साल के व्यक्ति की मौत

पैरासेलिंग के दौरान खुला सेफ्टी बेल्ट, गिरने से 53 साल के व्यक्ति की मौत

मिलनाडु के कोयम्बटूर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक 53 साल के व्यक्ति की पैराशूट से गिरने के कारण मौत हो गयी. घटना रविवार शाम की है, जब वह कोयम्बटूर कॉडिसिया ग्राउंड में पैरासेलिंग कर रहा था. व्यक्ति की पहचान मल्लेस्वरा राव के तौर पर हुई है, जो पीलामेडु का रहना वाला था.

Advertisement
  • August 8, 2016 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोयम्बटूर. तमिलनाडु के कोयम्बटूर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक 53 साल के व्यक्ति की पैराशूट से गिरने के कारण मौत हो गयी. घटना रविवार शाम की है, जब वह कोयम्बटूर कॉडिसिया ग्राउंड में पैरासेलिंग कर रहा था. व्यक्ति की पहचान मल्लेस्वरा राव के तौर पर हुई है, जो पीलामेडु का रहना वाला था.ट
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल इंडियन ऐरो स्पोर्ट्स एंड साइंस क्लब और कोयम्बटूर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ने मेडिकल कॉलेज के गोल्डन जुबली के मद्देनजर पैरासेलिंग का आयोजन किया गया था. लोगों के लिए पैरासेलिंग बीस 20 मिनट तक की गई थी. क्लब ने इसके लिए 500 रूपए चार्ज लिए थे.
 
मल्लेस्वरा राव पैरासेलिंग के दौरान जमीन से 50 मीटर की ऊंचाई पर थे. उनके पैराशूट को एक जीप से बंधा गया था. क्लब डायरेक्टर ने पुलिस को बताया कि मल्लेस्वरा राव ने पैराशूट को अनलॉक तो किया लेकिन वह यकायक ज़मीन पर गिर गए. जिसके बाद म्ल्लेस्वरा राव की मौके पर ही मौत हो गई
 
हालांकि पीलामेडु पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि यह ग्राउंड कोयम्बटूर एयरपोर्ट के पास ही है. सूत्रों की माने तो क्लब ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से भी पैरासेलिंग कराने की कोई इज़ाज़त नहीं ली थी. इंडिया न्यूज के शो आसमान में अनहोनी….जमीन पर गई जान में देखिए कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा.
 

Tags

Advertisement