Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- सोनिया गांधी और पी. चिदंबरम दोनों को भिजवा दूंगा जेल

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- सोनिया गांधी और पी. चिदंबरम दोनों को भिजवा दूंगा जेल

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि ‘अगर इटली और इजिप्ट में काला धन वापस लाया जा सकता है तो भारत में क्यों नहीं. काले धन पर एक संयुक्त राष्ट्र संकल्प है. जिससे भारत आसानी से प्रयोग करके काले धन को वापस ला सकता है. लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा में कई ऐसा नेता हैं जो ऐसा नहीं चाहते.'

Advertisement
सुब्रमण्यम स्वामी
  • March 10, 2018 8:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भाजपा के वरिष्ठ नेता और अर्थशास्त्री सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि वे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को जेल भेज देंगे. उन्होंने कहा कि मैंने मोदी जी को कहा है कि चोरों को पकड़ कर जेल में डाल देना चाहिए. मैंने सोनिया गांधी के नेशनल हेराल्ड मामले में ऐसा किया था. लेकिन वे बेल पर बाहर आ गईं.स्वामी शुक्रवार को सूरत में वीर नरमद साउथ यूनिवर्सिटी के कन्वेंशन हॉल में शहर के एक गैर सरकारी संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

स्वामी ने कहा कि हमें अपनी पुरानी गलतियों से सीखने की जरूरत है. इसके अलावा काले धन को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार ने मुझसे कभी नहीं पूछा कि काला धन कैसे वापस लाया जाए. उन्होंने कहा कि ‘अगर इटली और इजिप्ट में काला धन वापस लाया जा सकता है तो भारत में क्यों नहीं. काले धन पर एक संयुक्त राष्ट्र संकल्प है. जिससे भारत आसानी से प्रयोग करके काले धन को वापस ला सकता है. लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा में कई ऐसा नेता हैं जो ऐसा नहीं चाहते.

स्वामी ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि मेरे पास काला धन वापस लाने का आसान रास्ता है तो मोदी जी ने कहा कि लिख कर दो. मैंने ऐसा ही किया. उस कागज को वित्त मंत्री के पास भेजा गया लेकिन स्वाभिमानी अरुण जेटली ने उसे कचरे में फेंक दिया. इसके अलावा जब स्वामी से राम मंदिर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘मुझे यकीन है कि अदालत जुलाई तक इस मामले का कोई समाधान जरूर निकाल लेगी. इस साल हम दीवाली अयोध्या में मनाएंगे.’

VIDEO: तमिलनाडु में बीजेपी की महिला नेता ने किसान नेता को थप्पड जड़ा, मारने के लिए उठाई चप्पल

पेरियार की मूर्ति तोड़ने के बाद तमिलनाडु में बवाल, आठ ब्राह्मणों के जनेऊ काटकर भागे बाइक सवार

बार असोसिएशन से हुई बड़ी भूल, सभी वकीलों को भेज डाली न्यूड फोटो

 

Tags

Advertisement