Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photos: ‘आशिक’ के हीरो राहुल रॉय को आज देख हो जाएंगे हैरान, ‘वेलकम टू रशिया’ में इस अंदाज में आएंगे नजर

Photos: ‘आशिक’ के हीरो राहुल रॉय को आज देख हो जाएंगे हैरान, ‘वेलकम टू रशिया’ में इस अंदाज में आएंगे नजर

बिग बॉस सीजन एक के विजेता और फिल्म आशिक के हीरो राहुल रॉय लंबे समय से सिल्वस्क्रीन से गायब हैं लेकिन अब वो एक बार फिर से वेलकम टू रशिया से वापसी कर रहे हैं. राहुल को लेटेस्ट फोटो में उन्हें देख आप हैरान हो जाएंगे.

Advertisement
  • March 10, 2018 7:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:  फिल्म आशिक में राहुल रॉय का रोमांटिक किरदार आपको याद ही होगा. इस फिल्म ने और फिल्म के गाने के बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था. फिल्म की अभिनेत्री जहां गुमनामी के अंधेरे में खो गईं तो वहीं राहुल रॉय को भी इस फिल्म के बाद कोई खास पहचान नहीं मिल पाई. हालांकि बिग बॉस सीजन वन के विजेता बन एक बार फिर से वो सुर्खियों में आए. आज उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उन्हें देख हमारी तरह आप भी हैरान हो जाएंगे. 

दरअसल राहुल रॉय की ये फोटो उनकी आने वाली फिल्म वेलकम टू रशिया की है जिसमें वो काफी अलग अंदाज में दिखाई देंगे. कुछ दिन पहले राहुल ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म में अपने रोल का जिक्र करते नजर आए थे. उन्होंने कहा, ‘यह किरदार आधा रूसी है, आधा भारतीय है. मेरा किरदार रूस में एक उच्च रैंकिंग पुलिसकर्मी और निशानेबाज का है. वह एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी है, जो रूसी माफिया के साथ शामिल है. मेरा नजरिया और भूमिका बहुत ही भिन्न और रोमांचक है. फिल्म को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. 

https://www.instagram.com/p/Bfs6zdcggbj/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi_test

बता दें नितिन गुप्ता द्वारा निर्देशित और नोल फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म से राहुल लंबे ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी. हालांकि डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है. तो अब देखते हैं कि राहुल रॉय को इस अलग अवतार में देखने के बाद उनके फैंस का आखिर क्या रिएक्शन होता है. 

https://www.instagram.com/p/Bf1PsWkgU2T/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi_test

https://www.instagram.com/p/BfwF396gFFT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi_test

23 साल की बंगाली टीवी एक्ट्रेस मौमिता साहा ने की आत्महत्या, पंखे से झूलती मिली लाश

फिल्म ‘फन्ने खां’ में ऐश्वर्या राय बच्चन के रोल का हुआ खुलासा

 

Tags

Advertisement