वाशिंगटन. अमेरिका में कथित धार्मिक भेदभाव का एक मामला सामने आया है. अमेरिका के वर्जिनिया में एक मुस्लिम महिला को हिजाब पहनने की वजह से नौकरी से निकाल दिया गया है. उसके नियोक्ता ऑफिस में ‘तटस्थ माहौल’ बनाकर रखना चाहते थे.
नजफ खान को फेयरफॉक्स काउंटी, वर्जिनिया के फेयर ओकस डेंटल केयर में डेंटल सहायक के तौर पर नौकरी पर रखा गया था. इंटरव्यू और ऑफिस के पहले दो दिन तो नजफ ने हिजाब नहीं पहना. तीसरे दिन उन्होंने हिजाब पहनने की सोची. ऑफिस में उनके काम की तारीफ को देखते हुए उन्हें लगा था कि हिजाब पहनने की वजह से उन्हें नौकरी से नहीं निकाला जाएगा.
तीसरे दिन जब वो हिजाब पहनकर ऑफिस आई तो क्लिनिक के मालिक डॉक्टर चुक जो ने उन्हें हिजाब हटाने या नौकरी से निकल जाने के लिए कहा. चुक ने कहा कि नजफ के हिजाब पहनने की वजह से मरीजों को परेशानी होगी, साथ ही ऑफिस का ‘तटस्थ माहौल भी खराब होगा’.