Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कश्मीर के लिए भारत-पाक में हो सकता है परमाणु युद्ध : हिजबुल चीफ

कश्मीर के लिए भारत-पाक में हो सकता है परमाणु युद्ध : हिजबुल चीफ

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ सैयद सलाउद्दीन ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है. साथ ही कश्मीर के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध की बात कही है. सलाउद्दीन ने कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान में परमाणु युद्ध हो सकता है.

Advertisement
  • August 8, 2016 3:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ सैयद सलाउद्दीन ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है. साथ ही कश्मीर के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध की बात कही है. सलाउद्दीन ने कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान में परमाणु युद्ध हो सकता है. सलाउद्दीन ने भारत को ये धमकी कराची में जमात-ए-इस्लामी नेताओं की कश्मीर मु्द्दे पर हुई ज्वॉइंट न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सलाउद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान की ड्यूटी है कि कश्मीर में चल रही आजादी की लड़ाई को वो नैतिक, राजनीतिक सपोर्ट दे. अगर पाकिस्तान अपना समर्थन देता है तो दोनों ताकतों के बीच न्यूक्लियर वार होने की बहुत संभावनाएं हैं. दोनों मुल्कों के बीच तीन युद्ध पहले ही हो चुके हैं, जिनमें से दो कश्मीर के मुद्दे पर हुए थे.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि  पिछले हफ्ते राजनाथ सिंह जब सार्क सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद गए थे तो सैयद सलाउद्दीन की अगुवाई में राजनाथ के ख‍िलाफ प्रदर्शन किया गया था. सलाउद्दीन और हाफिज सईद ने ने पाकिस्तानी सरकार से कहा था कि राजनाथ सिंह को इस्लामाबाद न आने दिया जाए.

Tags

Advertisement