Advertisement

चाहे मुझे गोली मार दो, दलितों पर हमले मत करो : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौ-रक्षा के नाम पर दलितों पर हो रहे हमलों पर कड़ा संदेश दिया है. हैदराबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने दलितों पर हमला करने वालों पर प्रहार किया. पीएम ने कहा कि 'अगर वार ही करना है तो मुझपर करो, मेरे दलित भाई बहनों पर नहीं.'

Advertisement
  • August 8, 2016 2:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौ-रक्षा के नाम पर दलितों पर हो रहे हमलों पर कड़ा संदेश दिया है. हैदराबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने दलितों पर हमला करने वालों पर प्रहार किया. पीएम ने कहा कि ‘अगर वार ही करना है तो मुझपर करो, मेरे दलित भाई बहनों पर नहीं.’
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अपने संबोधन के दौरान पीएम गुस्से में दिखे तो भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा कि ‘गोली ही मारनी है तो मुझे मार दो लेकिन मेरे दलित भाई-बहनों पर हमला न करो.’ इससे पहले पीएम ने गौ-रक्षा के नाम पर फर्जी दुकान चलाने वालों को भी आड़े हाथ लिया था और कहा था कि जो फर्जी गौ-रक्षा के नाम पर दुकान चला रहे हैं बंद कर दें. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समाज में भेदभाव स्वीकार नहीं है. उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ते भेदभाव को रोकना होगा. कोशिश करनी होगी कि लोग शांति से एक होकर रहें. इससे पहले भी उन्होंने कहा कि गौ-रक्षा के नाम पर कुछ लोग समाज में फूट डालना चाहते हैं इसे रोकना होगा. 

Tags

Advertisement