प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौ-रक्षा के नाम पर दलितों पर हो रहे हमलों पर कड़ा संदेश दिया है. हैदराबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने दलितों पर हमला करने वालों पर प्रहार किया. पीएम ने कहा कि 'अगर वार ही करना है तो मुझपर करो, मेरे दलित भाई बहनों पर नहीं.'
#WATCH: PM Narendra Modi says “stop attacking Dalits. Attack me if you want, shoot me if you want and not Dalits”https://t.co/CsmoKgm8KI
— ANI (@ANI_news) August 7, 2016