नई दिल्ली. बड़ी फेमस हावत है कि मरा हुआ हाथी भी सवा लाख को होता है, लेकिन उनकी किंगफिशर एयरलाइन अब पूरी तरह से फिस्स है. बड़े बिजनेस मैन में से एक भारत कभी अमीरों की जमात के सरदार रहे विजय माल्या कंगाली की कगार पर देश छोड़ कर फुर्र हो गए हैं.
बता दें कि भगोड़ा करार दिए गए शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. ये वारंट 7.5 करोड़ रुपए के एक चेक बाउंस केस में जारी हुआ है. कोर्ट ने माल्या को 4 नवंबर को मौजूद रहने को कहा है.
बता दें कि माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइन्स पर 17 भारतीय बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है. उनके खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट भी जारी हो चुका है. इंडिया न्यूज के शो खलनायक में देखिए कैसे हुआ मालामाल से कंगाल विजय माल्या