Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 23 साल की बंगाली टीवी एक्ट्रेस मौमिता साहा ने की आत्महत्या, पंखे से झूलती मिली लाश

23 साल की बंगाली टीवी एक्ट्रेस मौमिता साहा ने की आत्महत्या, पंखे से झूलती मिली लाश

बंगाल में एक युवा टीवी अभिनेत्री मौमिता साहा का शव कमरे के पंखे से लटकता हुआ पाया, कुछ महीने से वह इस फ्लैट में किराये पर रह रही थीं. पुलिस की जानकारी के मुताबिक फ्लैट से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. फ्लैट में मौमिता साहा अकेली रहती थीं. कल दोपहर से फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला देख घर के मालिक ने हमें आज सूचित किया.

Advertisement
Maumita Saha
  • March 10, 2018 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:  पश्चिम बंगाल में एक युवा टीवी अभिनेत्री मौमिता साहा का ने आत्महत्या कर ली है. मौमिता  का शव दक्षिणी कोलकाता के रीजेंट पार्क इलाका स्थित उनके फ्लैट के कमरे में पंखे से लटकता हुआ पाया गया. पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों से सूचना मिलने पर पुलिस ताला तोड़कर 23 साल की मौमिता साहा के फ्लैट के अंदर घुसी, जहां उन्होंने अभिनेत्री का शव कमरे के पंखे से लटकता हुआ पाया, कुछ महीने से वह इस फ्लैट में किराये पर रह रही थीं.

पुलिस की जानकारी के मुताबिक फ्लैट से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. फ्लैट में मौमिता साहा अकेली रहती थीं. कल दोपहर से फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला देख घर के मालिक ने पुलिस को सूचित किया. इसके साथ ही पुलिस ने बताया, ‘अभिनेत्री की कथित आत्महत्या मामले में जांच शुरू कर दी गयी है. वह अवसाद में थीं. हमने उनके सोशल नेटवर्किंग साइट की पड़ताल की. उनकी पोस्ट अवसाद से भरी थीं. हमलोग उनके मोबाइलफोन कॉल के डिटेल भी खंगाल रहे हैं.’

Tags

Advertisement