नई दिल्ली. दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी की सरकार अपने विधायकों की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई कोताही बरतना नहीं चाहती है. एहतियातन दिल्ली सरकार ने अपने विधायकों के ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग को (पीडब्ल्यूडी) को आदेश भी दे दिया गया है.
बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने अपने ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की थी जिसे दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास ने स्वीकार कर लिया है. विधायकों ने अपने घर के बाहर सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात करने की मांग की थी.
दरअसल पिछले साल दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी उसके बाद से अभी तक विभिन्न मामलों में आप के 12 विधायक गिरफ्तार हो चुके हैं. हाल ही में आप विधायक दिनेश मोहनिया को दिल्ली पुलिस ने महिला से बदसलूकी के आरोप में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच से गिरफ्तार किया था.