Advertisement
  • होम
  • खेल
  • जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले, न्यूजीलैंड क्रिकेटर कॉलिन मुनरो ने टेस्ट क्रिकेट ले लिया संन्यास

जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले, न्यूजीलैंड क्रिकेटर कॉलिन मुनरो ने टेस्ट क्रिकेट ले लिया संन्यास

-20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक न्यूजीलैंड के आलराउंडर खिलाड़ी कॉलिन मुनरो ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. बल्लेबाजों की आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर वन पायदान पर काबिज न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो अब सिर्फ टी-20 और वनडे मैच ही खेलेते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
कॉलिन मुनरो
  • March 10, 2018 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक न्यूजीलैंड के आलराउंडर खिलाड़ी कॉलिन मुनरो ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. बल्लेबाजों की आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर वन पायदान पर काबिज न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो अब सिर्फ टी-20 और वनडे मैच ही खेलेते हुए नजर आएंगे. कॉलिन मुनरो छोटे फॉर्मेट में दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ी माने जाते हैं. यही वजह है कि वह इस समय आईसीसी की रैंकिंग में टी-20 में शीर्ष पर हैं. लेकिन अब 30 साल की उम्र में कॉलिन मुनरो ने अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेटर कॉलिन मुनरो ने कहा कि वो इस समय पूरा ध्यान टी-20 ओर वनडे क्रिकेट पर देना चाहते हैं, यही कारण है कि मैं 30 साल की उम्र में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहा हूं. कॉलिन मुनरो ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की पीछे की वजह मेरा मसकद छोटे फॉर्मेटों पर अधिक से अधिक ध्यान केंद्रित करना है. उन्होंने कहा कि छोटे फॉर्मेट में ज्यादा समय देकर खुद को विश्व कप के लिए तैयार करने का ये बेहतर समय है. कॉलिन मुनरो का अगला लक्ष्य टी-20 का वर्ल्ड कप है जिसके लिए वह पूरी तरह तैयारी में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड और दूसरे देशों में होने वाले काउंटी क्रिकेट के साथ भी उनका करार है. मुनरो ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट के लिए नहीं बने हैं, उन्हें टी-20 खेलने में ज्यादा मजा आता है. वह छोटे फॉर्मेट में अधिक से अधिक समय तक खेलना चाहते हैं. मुनरो दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जो टी-20 के छोटे में फॉर्मेट में तीन शतक लगाने का कारनामा अपने नाम कर चुके हैं.

VIDEO: 17 साल के शाहिन अफरीदी ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान में मचाया कोहराम, झटके 5 विकेट

VIDEO: कैगिसो रबाडा ने जोश में खोया होश, स्टीव स्मिथ से भिड़े, आईसीसी लगा सकता है बैन

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

Tags

Advertisement