उत्तर प्रदेश की ताज सिटी आगरा में झुग्गी वासियों को समोसा देकर धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है. आरोप है कि बच्चों की अच्छी शिक्षा, घर और बेहतर जीवन के लिए ईसाई धर्म अपनाने के लिए कहा गया. पुलिस का कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.
आगराः यूपी के आगरा में कुछ झुग्गी वासियों को समोसे देकर कथित तौर पर धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है. मामला आगरा के जगदीशपुरा में आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर- 4 का है. वहां झुग्गियों में रहने वाले कुछ लोगों को समोसे दिए और बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा, घर और बेहतर जीवनशैली के लिए ईसाई धर्म अपनाने को कहा.
झुग्गियों में रहने वाले एक महिला माया ने बताया, ‘वे हमारे पास आए, हमें समोसा दिया और बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए हमें अपना धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा. एक आदमी ने जब यह सब देखा, तो उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान ‘फादर’ ने अपने कपड़े बदल लिए उसके बाद पुलिस को बुलाया गया. माया ने यह भी कहा कि समोसा खाने वाले कई लोगों और उनकी बेटी को बाद में चक्कर आने लगा’.
They came to us, gave us 'samosa' & told us to convert for children's education. A man saw all of this & intervened. As soon as this happened 'Father' changed his clothes. Police was called. Many,including my daughter,started feeling dizzy after consuming 'samosa': Maya, resident pic.twitter.com/Z5jVevzEjC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 9, 2018
Agra: Slum dwellers of Sector-4 Awas Vikas Colony in Jagdish Pura say they were approached by people who asked them to convert to Christianity in order to avail education for their children, houses and better lifestyle, police say matter being probed. pic.twitter.com/RiHRKDQrGU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 9, 2018
वहीं मामले पर आगरा के एसपी सिटी का कहना है कि ‘हमें एक संगठन से शिकायत मिली थी, मामले की जांच की जा रही है. जब हमने मिशनरी के लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि महिला दिवस के मौके पर शिक्षा के लिए जागरूकता फैला रहे थे. वहीं दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया है कि धर्मांतरण किया जा रहा था, लेकिन झुग्गी के लोगों ने इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं की है.
यह भी पढ़ें- कोलकाता: 14 मुस्लिमों के धर्म परिवर्तन के दौरान सवाल पूछने पर पत्रकारों से मारपीट
https://youtu.be/cuHxDV2yBvs