मैक्सिको. मैक्सिको के वेराक्रूज में ‘अर्ल’ तूफान की वजह से हुई भारी बारिश के बाद भूस्खलनों में छह लोगों की मौत हो गई है और 8,200 लोग प्रभावित हुए है.
समाचार एजेंसी ‘एफे’ के अनुसार मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में शनिवार को आए तूफान से 1,646 घर नष्ट हो गए जबकि 8,231 लोग प्रभावित हुए हैं.
बता दें कि ‘अर्ल’ ने चार अगस्त की दोपहर को दस्तक दी और मौजूदा समय में यह वेराक्रूज के पड़ोसी राज्य प्यूब्ला की ओर बढ़ रहा है.