रियो डी जेनेरियो. रियो ओलंपिक में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. फ्रांस के जिमनास्ट समिर एट सईद ने जैसे ही अपने प्रदर्शन के दौरान झलांग लगाई उनका पैर टूट गया. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है उनका गलत एंगल में पैर पड़ने की वजह से ये हादसा हुआ है.
ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब फ्रांस के जिमनास्ट समिर एट सईद हवा में कलाबाजी कर रहे थे. जैसे ही उनका पैर जमीन पर पड़ा घुटने से नीचे का हिस्सा टूट गया. रिपोर्ट्स अनुसार के अनुसार हॉल में बैठे दर्शकों ने पैरे के टूटने की आवाज तक सुनी. उन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.