नई दिल्ली. हिंदू महासभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान से काफी नाराज है जिसमें उन्होंने कहा था कि गौ रक्षा के नाम पर कुछ लोगों ने दुकानें खोल रखी हैं. इस पर हिंदू महासभा ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि अगर गौ रक्षा की कुछ घटनाएं होती हैं तो मारने वालों को जेल भेजा जाता है, लेकिन 70 से 80 प्रतिशत लोगों को अपराधी कहना सही नहीं है.
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने वादा किया था कि वे गौहत्या पर रोक लगाएंगे, लेकिन गौहत्या कम होने के बजाए और भी बढ़ गई हैं.
बता दें कि मोदी ने शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित टाउन हॉल में जनता के सवालों का जवाब देते हुए पहली बार गौ रक्षा के मुद्दे पर टिपण्णी की थी. उन्होंने कहा था कि गौ रक्षा के नाम पर कुछ लोगों ने दुकानें खोल रखी हैं. इन लोगों का काम गौ रक्षा करना नहीं है.