Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फर्जी इंटरव्यू छपने पर फूटा अनुष्का शर्मा का गुस्सा, ट्विटर पर कुछ यूं बयां किया

फर्जी इंटरव्यू छपने पर फूटा अनुष्का शर्मा का गुस्सा, ट्विटर पर कुछ यूं बयां किया

बंगली अखबार ई समय ने अनुष्का को लेकर एक इंटरव्यू छापा जिससे अनुष्का शर्मा काफी नाराज हो गई. न्यजपेपर में अनुष्का अपनी पर्सनल लाइफ के बारें पढ़कर आगबबूला हो गईं और फर्जी इटंरव्यू छपाने पर जमकर फटकार लगाईं है.

Advertisement
Anushka Sharma angry on bangali newspaper for published Fake Interview about her personal life
  • March 10, 2018 8:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अनुष्का शर्मा ने एक अखबार को फर्जी इटंरव्यू छपाने पर जमकर फटकार लगाईं है. दरअसल एक बंगाली न्यजपेपर में अनुष्का अपनी पर्सनल लाइफ के बारें पढ़कर आगबबूला हो गईं और ट्विटर पर उस न्यूजपेपर की जमकर क्लास ली. बता दें कि बंगली अखबार ई समय ने अनुष्का को लेकर एक इंटरव्यू छापा जिससे अनुष्का काफी नाराज हो गई. अनुष्का ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने अपने निजी जीवन को लेकर किसी को इटंरव्यू नहीं दिया है. अनुष्का ने आगे कहा कि ये बात साफ कर दूं कि मैंने कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर किसी को भी कभी इंटरव्यू नहीं दिया हैं. इससे साफ पता चलता है कि किसी की निजी जिंदगी की आजादी को ये किस नजरिए से देखते है. अनुष्का के इस ट्विट को 1.8 मिलियन लोग रिट्विट कर चुके हैं.

अनुष्का शर्मा इन दिनों वरुण धवन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म सुई धागा की शूटिंग में बिजी है. यह फिल्म मेक इन इंडिया पर आधारित है. फिल्म वरुण और अनुष्का का किरदार आम इंसान का है. फिल्म में वरुण धवन मौजी नाम के दर्जी बने हुए है तो वही मौजी की पत्नी ममता का किरदार अनुष्का शर्मा निभा रहे हैं. दोनों फिल्म की शूटिंग भोपाल में कर रहै है. फिल्म में अनुष्का और वरुण के लुक को लेकर भी काफी चर्चा हो रही हैं. फिल्म में यश राज बैनर तले बन रही है. इसके बाद अनुष्का शाहरूख खान की फिल्म जीरो में भी नजर आने वाली है. अभी होली पर अनुष्का की फिल्म परि रिलीज हुई है फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है.

क्या सुहाना खान की गैरमौजूदगी में कैटरीना कैफ ने ले ली है सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की फोटो सुधारने की जिम्मेदारी ?

धड़क के सेट से जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर का क्यूट वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर लग गई देखने वालों की लाइन

बॉलीवुड डेब्यू को लेकर जाह्नवी कपूर को मॉम श्रीदेवी ने दी थी ये आखिरी सलाह

Tags

Advertisement