नई दिल्ली. हमेशा से ही यह सवाल पूछा जाता रहा है कि क्या वाकई एलियन्स का वजूद है. क्या धरती के अलावा भी कोई ऐसी दुनिया है जहां परग्रही रहते हैं. कनाडा के पूर्व रक्षा मंत्री पॉल हेलर ने इस मामले में सबसे बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि धरती पर हजारों साल से एलियन आते हैं.
पॉल का कहना है कि धरती पर कुछ ऐसी प्रजातियां हैं जो धरती की नहीं हैं. कम से कम दो ऐसी प्रजातियां हैं जो अमेरिकी सरकार के साथ काम कर रही हैं.
उन्होंने कहा, ‘UFO की बात में इतनी सच्चाई ऐसी है जैसे की हमारे सिर के ऊपर से विमान उड़ते हैं. कम से कम चार ऐसी प्रजातियां हैं, जो कि पिछले हजारों सालों से धरती पर आ रहे हैं.’ पॉल ने कहा, ‘ऐसी प्रजातियों के साथ फेस-टू-फेस मीटिंग हुई है, जो मनुष्य जैसे दिखते हैं.’
कनाडा के पूर्व रक्षामंत्री ने टॉप सीक्रेट फाइलों के हवाले से खुलासा करते हुए यह बात कही है, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है यह आप जानेंगे इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम नीला चांद में.