प्रिया प्रकाश वारियर के बाद ‘बॉम डिगी डिगी गर्ल’ साक्षी मलिक ने इंटरनेट पर कोहराम मचा रखा है. दरअसल फिल्म 'सोनू के 'टीटू की स्वीटी' का गाना 'बॉम डिगी डिगी...' इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचाए हुए है. गाने में लोग साक्षी मलिक की हॉट एंड सेक्सी अदाओं को खूब पसंद कर रहे हैं.
मुंबई: एक वीडियो से रातों रात सोशल मीडिया सेंसेशन बनी प्रिया प्रकाश वारियर के बाद ‘बॉम डिगी डिगी गर्ल’ साक्षी मलिक ने इंटरनेट पर कोहराम मचा रखा है. अब आप सोच रहे हैं कि आखिर ये साक्षी मलिक है कौन. इनदिनों फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म का एक आइटम सॉन्ग ‘बॉम डिगी डिगी…’ इन दिनों लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. इस गाने में साक्षी मलिक की हॉट अदाओं ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है.
साक्षी मलिक की तुलना इंटरनेट की सनसनी बनी प्रिया प्रकाश वॉरियर से की जा रही है. गाने में साक्षी मलिक के लुक्स और एक्सप्रेशंस ने इंटरनेट को घायल कर रखा है. फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की शादी का यह गाना ‘बॉम डिगी डिगी…’ यूट्यूब पर हंगामा मचाए हुए है. फिल्म के इस गाने ‘बॉम डिगी डिगी…’ को यूट्यूब पर अभी तक करोड़ो लोग देख चुके हैं. इससे पहले साक्षी मलिक मॉडलिंग और म्यूजिक अल्बम में नजर आई हैं. साक्षी मलिक एक पंजाबी अल्बम में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने नाइका, पीसी ज्वैलर्स, फ्रेसलुक, फेसेस कनाडा जैसे कई फैमस ब्रैंड्स के लिए मॉडलिंग भी की है.
इस गाने के बाद से साक्षी मलिक की फैन फॉलोविंग बढ़ गई है. लोग उन्हें काफी पसंद करने लगे हैं. सिर्फ यही नहीं अब लोग साक्षी मलिक के कई दूसरे वीडियो भी देखने लगे हैं. साक्षी मलिक से पहले मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने सोशल मी़डिया तहलका मचा रखा है, लेकिन प्रिया प्रकाश वारियर के बाद साक्षी मलिक सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर 8 लाख रुपए कमाती हैं प्रिया प्रकाश वारियर
Video: प्रिया प्रकाश वारियर और रौशन रौउफ ने खेली ऐसी होली कि सोशल मीडिया पर मच गया फिर से तहलका