Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड डेब्यू को लेकर जाह्नवी कपूर को मॉम श्रीदेवी ने दी थी ये आखिरी सलाह

बॉलीवुड डेब्यू को लेकर जाह्नवी कपूर को मॉम श्रीदेवी ने दी थी ये आखिरी सलाह

जाह्नवी कपूर के बॉलीवुड को अपना करियर चुनने पर हर मां की तरह श्रीदेवी को भी चिंता हुई थी. एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने बताया था कि वो अक्सर जाह्नवी को क्या सलाह देती हैं जिससे वो बॉलीवुड की चकाचौंध और फिल्मों के हिट और फ्लॉप होने का प्रेशर कैसे हैंडल करे. श्रीदेवी ने एक मां होने के नाते जाह्नवी को भी वहीं सीख दीं जो श्रीदेवी की मां ने उन्हें दी थीं.

Advertisement
  • March 9, 2018 6:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. भारतीय सिनेमा के मशहूर अदाकारा श्रीदेवी के निधन के बाद से जितना दुख उनके फैंस को है उससे कहीं ज्यादा दुख और गम श्रीदेवी का परिवार बोनी कपूर और बेटिया जाह्नवी और खुशी कपूर को हैं. जान्हवी कपूर ने हाल ही में अपना 21वां जन्मदिन मनाया. कपूर खानदान ने जाह्नवी के साथ केक और डिनर पार्टी को एंजॉय किया. अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म धडक की शूटिंग में बिजी होने की वजह से वह दुबई में मां श्रीदेवी के साथ अपने चचेरे भाई मोहित मारवाह की शादी में नहीं जा पाई. कुछ महीने पहले, अपनी बेटी जाहन्वी के लिए बॉलीवुड को अपना करियर चुनने के लिए श्रीदेवी ने एक मां होने के नाते चिंता जताई थीं और एक बयान दिया जिसे मीडिया में गलत समझा गया, और उनके बयान से गलत प्रतिक्रिया ली गई थी. जबकि श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी की पहली फिल्म के लिए काफी उत्साहित थी, और अक्सर इंटरव्यू में बताती थीं कि जाह्नवी के बॉलीवुड में कदम रखने पर वह उन्हें क्या सीख दे रही हैं.

अपने आखिरी इंटरव्यू में श्रीदेवी ने इस बारे में बात की कि उन्होंने जान्हवी को एक मां होने के नाते किस तरह से प्रेरित किया जबकि वो खुद एक अभिनेत्री है. श्रीदेवी ने बताया,- मां के रूप में, किसी भी मां की तरह, चाहे वह एक्टिंग के क्षेत्र में या किसी अन्य क्षेत्र में आ रहे हों, तो आप उन्हें सही काम करने के लिए कहें. जैसे, कड़ी मेहनत करो, अपना 100 प्रतिशत दे, कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है.” डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में, जब उन्हें पूछा इंडस्ट्री में अपने डेब्यू के बाद जिस कठिनाईयों को झेलना पड़ा क्या वहीं जाह्नवी को भी करना होगा. इस पर श्रीदेवी ने कहा था, ”हम इन सबसे भाग नहीं सकते हैं. जब उसने बॉलीवुड में प्रवेश करने का फैसला लिया है तो उसे इस दबाव का सामना करना पड़ेगा.

वह इस सब के लिए तैयार है, और मैं इसके लिए खुद को भी तैयार कर रही हूं. कभी-कभी, यह मुझे डराता है इतने सारे विचार आते हैं और आपको लगता है कि वह ऐसा क्यों कर रही है? लेकिन फिर, एक मां के रूप में अगर आपको लगता है कि यही उसका उद्देश्य और खुशी है, तो जैसे मेरी मां ने मुझे सपोर्ट किया मैं भी उसे करुगीं. मैं फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं थी, लेकिन यह हुआ और वह मेरे साथ खड़ी थीं, मेरे लिए लड़ी और इस बात का ध्यान रखा कि मैं खुश रहूं. इसी तरह मैं भी जान्हवी के साथ रहना चाहूंगी.” श्रीदेवी की परवरिश बेटी जाह्नवी में साफ दिखाई दे रहीं हैं, मां के निधन के 13 दिनों बाद ही जाह्नवी फिल्म धड़क के सेट पर वापस लौट आईँ हैं और फिल्म की बची हुईं शूटिंग शुरू कर दी हैं. 

श्रीदेवी की मौत के बाद जाह्नवी कपूर ने शुरू किया काम, धड़क के सेट पर साड़ी में आईं नजर

जाह्नवी कपूर ने कथित ब्वॉयफ्रेंड अक्षत राजन के बर्थडे विश का दिया ये जवाब

21वें जन्मदिन पर पापा बोनी कपूर, सोनम कपूर, खुशी और अंशुला के साथ जाह्नवी कपूर ने किया सेलिब्रेट

Tags

Advertisement