रियो डी जेनेरियो. रियो ओलंपिक का शानदार आगाज हो गया है, जिसमें 5 से 21 अगस्त तक गेम्स खेले जाएंगे. इस 31वें ओलंपिक में पहली बार 122 खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे हैं जो अलग-अलग खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे.
रियो में आज यानी शनिवार को भारतीय खिलाड़ी हॉकी, निशानेबाज़ी, टेबल टेनिस, टेनिस, रोइंग और वेटलिफ्टिंग में अपना जलवा दिखाएंगे.
रोइंग पुरुष सिंगल सक्लस, शाम 5 बजे
दत्तू भोकानल सिंगले
निशानेबाजी, शाम 5 बजे
पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल (जीतू राय, गुरप्रीत सिंह)
महिला 10 मीटर एयर रायफल (अपूर्वी चंदेला, अयोनिका पाल)
टेबल टेनिस, शाम 5 बजे
पुरूष एकल- अचंता शरत कमल, सौम्यजीत घोष
महिला एकल- मनिका बत्रा, मौउमा दास
हॉकी पुरुष, शाम 07:30 बजे
भारत बनाम आयरलैंड
टेनिस, रात 11 बजे
पुरूष युगल- लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना
महिला युगल- सानिया मिर्जा और प्रार्थना थोंबारे
भारोत्तोलन, (7 अगस्त, सुबह 03:30 बजे
महिला 48 किग्रा- सेखोम मीराबाई चानूरियो