महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. लगातार हो रही बारिश ने मुंबई की रफ्तार धीमी कर दी है. सड़कें और रेल पटरियां पानी में डूब गई हैं, जिसकी वजह से यातायात में काफी परेशानी आ रही है. जगह-जगह पर ट्रैफिक जाम होने से भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.