Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • POK में सैन्य कोर्ट की स्थापना को लेकर जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन

POK में सैन्य कोर्ट की स्थापना को लेकर जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन

पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सैन्य कोर्ट स्थापित करने के पाकिस्तान सरकार के फैसले का जोरदार विरोध शुरु हो गया है. पीओके और गिलगित क्षेत्र में स्वतंत्र पार्टियों और नेताओं ने स्थानीय लोगों के अधिकारों पर अंकुश लगाने वाले इस कानून को सिरे से नकार दिया है.

Advertisement
  • August 6, 2016 3:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मीरपुर. पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सैन्य कोर्ट स्थापित करने के पाकिस्तान सरकार के फैसले का जोरदार विरोध शुरू हो गया है. पीओके और गिलगित क्षेत्र में स्वतंत्र पार्टियों और नेताओं ने स्थानीय लोगों के अधिकारों पर अंकुश लगाने वाले इस कानून को सिरे से नकार दिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पीओके के मीरपुर में यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी (UKPNP) के नेतृत्व में “नेशनल एक्शन प्लान फॉर फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन इन पीओके एंड गिलगित बालिस्तान” नाम से किए गए एक सम्मेलन में ये घोषणा की गई.  
 
पाकिस्तान सरकार ने जनवरी 2015 के नेशनल एक्शन प्लान के तहत कई कश्मीरी नेताओं को गिरफ्तार किया है. ये कानून पाकिस्तान से आतंकवाद को खत्म करने के लिए बनाया गया था. पीओके के नेताओं ने इस कानून को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि पीओके और गिलगित बालिस्तान क्षेत्र पर पाक सरकार का अधिकार नहीं है.
 
Stay Connected with InKhabar | Hindi News Android App | Facebook | Twitter
 
पाकिस्तान प्लेबिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष नासिर अंसारी का कहना है कि पाक सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर में हाल के चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष बताकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है, लेकिन वास्तव में ये चुनाव अनुचित थे और इसमें जमकर धांधली की गई थी. यहां तक की राष्ट्रवादी पार्टियों को इसमें भाग लेने की इजाजत भी नहीं दी गई थी. 

Tags

Advertisement