3 Storeys Movie Review: फिल्म ‘3 स्टोरीज’ इस शुक्रवार यानी 9 मार्च को रिलीज हुई है. अर्जुन मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म में ऐसी तीन कहानियां दिखाई गई हैं जो एक ही चॉल में बुनी गई हैं. एक ही वक्त में इन अलग-अलग लोगों की जिंदगी में क्या-क्या हलचल होती है और आपस में बना हुआ एक रिश्ता से कैसे एक-दूसरे से जुदा होते हुए नजर आते हैंल फिल्म में बेहतरीन ढ़ंग से दिखाया गया है.
मुंंबई. फिल्म 3 स्टोरीज तीन कहानियों का मिश्रण है. करीब पौने दो घंटे की फिल्म में ऐसी तीन कहानियां है जो एक ही जगह से शुरू होती है, लेकिन हर पल तीनों कहानियों का अंदाज और इनका सब्जेक्ट पूरी तरह से बदल जाता है. करीब पांच करोड़ से भी कम बजट में बनी इस फिल्म से अर्जुन मुखर्जी ने डायरेक्शन फील्ड में एंट्री की है. अपनी पहली ही फिल्म 3 स्टोरीज से उन्होंने साबित कर दिया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका सफर काफी लंबा तय है. मुंबई के एक इलाके में बसी चॉल के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म की तीनों कहानियों का क्लाइमैक्स फैंस को चौंकाने का दमखम रखता है. चॉल में रहने वाले फिल्म के इन किरदारों का आपस में एक रिश्ता बना हुआ है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे यह सभी किरदार एक-दूसरे से काफी जुदा होते हुए नजर आते हैं.
ऐक्टिंग, स्क्रीनप्ले, डायरेक्शन की बात करें तो ऐक्टिंग के मामलें पर तीनों स्टोरीज काफी दमदार है. लंबे अर्से बाद स्क्रीन पर रेणुका शहाणे की ऐक्टिंग फिल्म की यूएसपी है. पुलकित सम्राट इस बार अपने रोल को ईमानदारी के साथ निभाने में कामयाब रहे. शरमन जोशी, मसुमेह मखीजा, अंकित राठी, आएशा अहमद हर किसी ने अपने किरदार को सही ढंग से निभाया. वहीं ऋचा चड्ढ़ा का अलग अंदाज फैंस को पसंद आ सकता है. यंग डायरेक्टर अर्जुन मुखर्जी की कहानी और किरदारों पर अच्छी पकड़ है. गाने बेवजह फिट किए गए जो कहानी की रफ्तार को धीमा करने का काम कर रहे हैं. रेणुका शहाणे की शानदार ऐक्टिंग, कसी हुई स्क्रिप्ट और लीक से हटकर बनी यह फिल्म उन दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरने का काम करती है जो रोमांटिक, मसाला , ऐक्शन फिल्मों से अलग कुछ नया देखना चाहते है, तो इस फिल्म को देख सकते हैं.
स्टार रेटिंग: 3
3 Storeys song Bas Tu Hai: वैलेंटाइन डे पर मसुमेह के प्यार में डूबे शरमन जोशी, बोले- बस तू है
3 स्टोरीज के रोमांटिक पोस्टर पर फिल्म की दूसरी कहानी की दिखी झलक, 9 मार्च को फिल्म होगी रिलीज