क्या भारतीय लड़कियां चाहती हैं वर्जिन पार्टनर? सुनिए ये हैरान करने वाले जवाब
क्या भारतीय लड़कियां चाहती हैं वर्जिन पार्टनर? सुनिए ये हैरान करने वाले जवाब
सदियों से लोग कहते आ रहे हैं कि भारत एक पुरुष प्रधान देश है. यहां केवल पुरुषों की ख्वाहिशों का ख्याल रखा जाता है. जब शादी की बात आती है तो हर पुरुष एक वर्जिन लड़की ही चाहता है.
August 5, 2016 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सदियों से लोग कहते आ रहे हैं कि भारत एक पुरुष प्रधान देश है. यहां केवल पुरुषों की ख्वाहिशों का ख्याल रखा जाता है. जब शादी की बात आती है तो हर पुरुष एक वर्जिन लड़की ही चाहता है.
वहीं जब महिलाओं से पूछा गया कि क्या वे ऐसे पुरुष से शादी करना चाहती हैं जो वर्जिन हों? इस पर महिलाओं ने जो जवाब दिया वह हैरान करने वाला था. जवाब में कुछ लड़कियों का कहना था कि उन्हें वर्जिन नहीं, बल्कि एक्सपेरियंस पार्टनर चाहिए, वहीं कुछ ने कहा कि उन्हें वर्जिन पार्टनर ही चाहिए.
यह वीडियो आपको बता देगी कि आज महिलाओं की सोच बदल रही है और वे खुल कर अपना विचार रख रही हैं, चाहे वह बात उनकी शादी की बात हो या फिर शारीरिक संबंध से ही क्यों न जुड़ी हो.