शूजित सरकार की फिल्म 'अक्टूबर' से वरुण धवन का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं. बता दें वरुण ने इस फिल्म में अपने किरदार में जान फूंकने के लिए काफी मेहनत की है. करीब एक हफ्ते तक वो सोए नहीं हैं जैसा की हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है.
नई दिल्ली: वरुण धवन ने अपने अभिनय से ये साबित कर दिया है कि वो बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं. जल्द ही वो
फिल्म को लेकर चर्चा जोरों पर है और लोगों को इंतजार है कि इस बार शूजित ने उनके लिए क्या खास बनाया है. इसके अलावा, वरुण धवन भी एकदम अलग अवतार में दिखने वाले हैं. शूजित सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें जिंदगी के कई शेड्स देखने को मिलेंगे. शूजित सरकार ने इस फिल्म के बारे में कहा था कि ‘अक्टूबर’ अपने आप में अलग तरह की फिल्म होगी. यह रोमांटिक फिल्म नहीं बल्कि प्यार को लेकर उठाए गए एक मजबूत कदम पर आधारित फिल्म है.
#OctoberFirstLook. October will live with you forever.@ShoojitSircar @ronnielahiri @writeonj @BanitaSandhu pic.twitter.com/97kKhPzEPB
— VarunDhawan (@Varun_dvn) March 9, 2018