फड़नवीस सरकार ने मंत्रियों और विधायकों की सैलरी बढ़ाई

मॉनसून सत्र महाराष्ट्र के नेताओं के लिए खुशखबरी लेकर आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विधानसभा में नेताओं का सैलरी बिल पास हो गया है. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री अर‍विंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी विधानसभा में विधायकों के वेतनवृद्धि का विधेयक पास किया था.

Advertisement
फड़नवीस सरकार ने मंत्रियों और विधायकों की सैलरी बढ़ाई

Admin

  • August 5, 2016 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई. मॉनसून सत्र महाराष्ट्र के नेताओं के लिए खुशखबरी लेकर आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विधानसभा में नेताओं का सैलरी विधेयक पास हो गया है. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री अर‍विंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी विधानसभा में विधायकों के वेतनवृद्धि का विधेयक पास किया था.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

बिल के पास होते ही विधायकों की सैलरी में 400 फीसदी का इजाफा हो गया है. सरकार की ओर से पेश किए गए विधेयक में विधायकों के मूल वेतन को 12 हजार रुपये बढ़ाकर सीधे 50 हजार रुपये कर दिया गया है. वेतनवृद्धि के अलावा विधानसभा में उपस्थिति के लिए मिलने वाले भत्ते को भी 1,000 रुपये प्रतिदिन के स्थान पर 2,000 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है. 

Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

बिल के पास होने के साथ ही अब विधायकों के मासिक वेतन में प्रतिवर्ष 5,000 रुपये की वृद्धि हो गई है. प्रस्ताव के मुताबिक एक विधायक का वेतन भत्ता 88,000 हर महीने से बढ़कर हर 1,85,000 रुपये हो जाएगा.

Tags

Advertisement