केरल के इलाथर जिले में बीच सड़क पर एक गाड़ी ने एक बंदर को टक्कर मारकर उसकी जान ले ली. लेकिन उसके साथ चल रहा उसका कुछ दिनों का बच्चा किस्मत से बच गया. बच्चा अपनी मां के पास बैठकर घंटो बिलखता रहा.
नई दिल्ली. इंसान हो या जानवर अपने परिवार के लिए सभी बेहद ही संवेदनशील होते हैं. जानवर भी अपने परिवार या अपने बच्चे से बिछड़कर उसी तरह रोते बिलखते हैं जैसे कि इंसान. इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला जब केरल के इलाथर जिले में बीच सड़क पर एक गाड़ी ने एक बंदर को टक्कर मारकर उसकी जान ले ली. लेकिन उसके साथ चल रहा उसका कुछ दिनों का बच्चा किस्मत से बच गया. फिर क्या था वह भागकर अपनी मां के पास आया. जिस तरह वह अपनी मां से चिपक गया था, यूं लगा मानो वह समझ गया है कि उसकी मां अब कभी नहीं उठेगी.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि नन्हे से बंदर और उसकी मां के शरीर के आस पास खड़े लोगों को बच्चे पर तरस आ रहा है लेकिन अब कोई उस बच्चे की मदद नहीं कर पा रहा क्योंकि वह अपनी मां से शरीर ये लिपटा हुआ है और उसे छोड़ने को तैयार ही नहीं है. बच्चा अपनी मां के मुंह के नजदीक जाकर उसे जगाने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह मर चुकी है. बंदर का बच्चा इतना छोटा है कि अभी वह अपना भोजन भी खुद नहीं तलाश सकता. ऐसे में उसके अकेले रह जाने पर किसी बड़े जानवर द्वारा उसकी जान भी ली जा सकती है.
गाड़ियों से जानवरों के टकराकर मर जाने के कई मामले सामने आते रहते हैं जिसमें तेज गति से जा रही कारों के कारण किसी जानवर का परिवार उजड़ गया हो.
VIDEO: तेरी बांहों में मर जाएं हम गाने पर मंगेतर संग डांस कर रहा था लड़का और फिर सच में तोड़ दिया दम
Video: मोहम्मद शमी ने पत्नी हसीन जहां के आरोपों को झुठलाया, कहा- मेरे और पत्नी के बीच सब कुछ था ठीक
अर्शी खान पर पुजारी ने लगाया पैसे न चुकाने का आरोप तो एक्ट्रेस ने लगा दिया यौन शोषण का इल्जाम