महिला दिवस पर दिल्ली, मुंबई और यूपी पुलिस ने दिए ‘खूबसूरत’ पर ‘ताकतवर’ संदेश

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें एक महिला खड़ी है और पुरुष की आंखों पर पट्टी लगा दी गई है. तस्वीर के बीच में लिखा है  ‘पर्दा सिर्फ वहां बुरी नियत जहां’.

Advertisement
महिला दिवस पर दिल्ली, मुंबई और यूपी पुलिस ने दिए ‘खूबसूरत’ पर ‘ताकतवर’ संदेश

Aanchal Pandey

  • March 8, 2018 8:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज जहां पूरी दुनिया में जगह जगह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. वहीं भारतीय पुलिस ने भी सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं के लिए संदेश दिया है. इन संदेश में पुलिस विभाग ने न सिर्फ महिलाओं की रक्षा करने का वादा किया है बल्कि आज के समय में  महिलाओं की बड़ी बड़ी उपलब्धियों के प्रति सम्मान भी दिखाया है.  मुंबई पुलिस ने एक वीडियो के जरिए महिला दिवस पर कहा है कि -‘उसके लिए नए दरवाजे खोलना कोई बड़ी बात नहीं, उसकी जीत का रास्ता मत रोको…उसे तारीफों की जरूरत नहीं, उसका सम्मान करो…उसकी बाहरी खूबसूरती के अलावा उसकी बौद्दिकता की खूबसूरती की तारीफ करो…उसके लिए खतरा बनना बंद कर दो, उसे सुरक्षा की जरूरत नहीं होगी…महिलाएं बदल गई है, बाकी बदलावों का वक्त है…मुंबई को खूबसूरत बनाने के लिए सभी महिलाओं को हमारा सलाम…’

वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें एक महिला खड़ी है और पुरुष की आंखों पर पट्टी लगा दी गई है. तस्वीर के बीच में लिखा है  ‘पर्दा सिर्फ वहां बुरी नियत जहां’. वहीं इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- ‘Dirty’ lies in the eyes of the beholder यानि गंदगी देखने वाले के आंखों में है.

इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने एक जीआईएफ शेयर किया है जिसमें महिला के गृहणी होने से लेकर उसके अलग-अलग पेशे में होने की बात कही गई है. और साथ ही लिखा है More Power To Her  यानि महिलाओं को और शक्ति. देश की अलग अलग पुलिस के इन संदेशों को खूब पसंद किया जा रहा है. इस ट्वीट्स पर लोगों के बेहतरीन कमेंट्स भी आ रहे हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा- महिलाओं के साथ बदसलूकी करने वालों को सबके सामने देंगे फांसी

International Womens Day: राजस्थान के झुंझुनूं में बच्चियों संग खेले पीएम मोदी, देखें Video

देर रात पत्नी ने बंद किया वाई फाई तो भड़के पति ने कर दी कुटाई

Tags

Advertisement