रायगढ़. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा हाईवे में हुए पुल हादसे में 22 लापता लोगों में अब तक 8 के शव मिल चुके हैं, लेकिन 14 लोग अब भी लापता हैं. NDRF की टीमें अब भी सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं.
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही मृतकों के परिवार को 5 लाख का मुआवजा देने का भी एलान किया जा चुका है.
बता दें कि मंगलवार की रात को रायगढ़ के नजदीक महाड में सावित्री नदी पर बना पुल भारी बारिश को झेल नहीं पाया और अचानक टूट गया, जिसकी वजह से 2 बसों समेत कई वाहन सैलाब में बह गए थे, वहीं लगभग 22 लोग लापता भी हो गए थे. हालांकि लापता लोगों के बारे में अभी सही जानकारी उपलब्ध नहीं है.
जिन दो बसों के बहने की बात कही जा रही है उनमें से एक राजापुर से बोरीवेली और दूसरी जयगढ़ से मुंबई जा रही थी.