भिलाई. सागर पुलिस ने देशद्रोह के आरोपी एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक कश्मीर का रहने वाला है और भिलाई में एक निजी कंपनी में काम करता है. पुलिस ने उसके खिलाफ ये कार्रवाई एसपी सचिनकुमार अतुलकर को मिली एक आधिकारिक सूचना के बाद की. एमबीए की डिग्री हासिल करने वाला यह युवक छत्तीसगढ़ पुलिस को चकमा देकर कश्मीर भाग रहा था.
रिपोर्ट्स के अनुसार युवक का नाम तौसीफ अहमद, पिता गुलाम अहमद, उम्र करीब 27 साल, निवासी जिला बारामुला, जम्मू-काश्मीर का रहने वाला है. तौसीफ अहमद पर आरोप है कि वह राष्ट्र की संप्रभुता से जुड़ी सूचनाएं एकत्र कर देश के दुश्मनों को भेज रहा था.
दरअसल तौसीफ को भी इस बात की जानकारी थी कि वह खुफिया एजेंसियों के रडार पर है. इसी वजह से वह पुलिस को चकमा देने के लिए वह दुर्ग-जम्मूतवी ट्रेन से वापस कश्मीर लौट रहा था.
रिपोर्ट्स के अनुसार तौसीफ के पास से एक लैपटॉप, कई मोबाइल फोन और करीब 20 सिम कार्ड बरामद हुए हैं. सागर पुलिस ने आगे की जांच के लिए तौसिफ को छत्तीसगढ़ पुलिस को सौप दिया है.