Advertisement

देर रात पत्नी ने बंद किया वाई फाई तो भड़के पति ने कर दी कुटाई

रेशमा सुल्ताना ने कथित तौर पर वाई-फाई कनेक्शन बंद कर दिया था, जिसके बाद पति ने क्रोधित होकर उसकी पिटाई कर दी. रेशमा तीन बच्चों की मां है. उसे बुरी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement
हैदराबाद
  • March 8, 2018 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

हैदराबाद. हैदराबाद में एक महिला को उसके पति में महज इसलिए बुरी तरह पीट दिया क्योंकि उसने घर का वाई-फाई बंद कर दिया था. पुलिस ने कहा कि समाजीगुडा क्षेत्र में रेशमा सुलतान नाम की महिला चाहती थी कि उसका पति फोन छोड़ कर सो जाए. ऐसे में वह उसे बार बार टोक रही थी लेकिन जब वह नहीं माना तो इसके लिए उसने वाई फाई बंद कर दिया. इस बात से भड़के पति ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. महिला को काफी बुरी तरह चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस वक्त रेशमा पर बौखलाया पति उसे पीट रहा था तब वह बार बार रहम की भीख मांगती रही लेकिन वह नहीं माना.

इस घटना के संबंध में रेशमा की मां ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया कि बुधवार की रात को रेशमा सुल्ताना ने कथित तौर पर वाई-फाई कनेक्शन बंद कर दिया था, जिसके बाद पति ने क्रोधित होकर उसकी पिटाई कर दी. रेशमा तीन बच्चों की मां है. उसे बुरी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि रेशमा की छाती, चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद है. पति को गिरफ्तार करने से पहले दंपति की काउंसलिंग की जा रही है. बता दें कि पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं जब छोटी सी बात पर घर में किसी महिला के साथ घरेलु हिंसा की गई हो.

भारतीय मूल के बड़े कारोबारी को 100 से अधिक बार गर्लफ्रेंड की पिटाई करने पर जेल

महिला दिवसः पीएम मोदी ने की राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत, कहा- बोझ नहीं परिवार की आन-बान और शान हैं बेटियां

बिहारः इस गांव में दलित-पिछड़ों ने बना लिया अपनी-अपनी जाति का मंदिर, जानिए क्या है पूरी कहानी

https://www.youtube.com/watch?v=crmgpRAw-A0

Tags

Advertisement