Advertisement
  • होम
  • खेल
  • VIDEO: महिला दिवस 2018 पर विराट कोहली ने दिया खूबसूरत संदेश, अनुष्‍का शर्मा को टैग कर लोगों से की अपील

VIDEO: महिला दिवस 2018 पर विराट कोहली ने दिया खूबसूरत संदेश, अनुष्‍का शर्मा को टैग कर लोगों से की अपील

Happy International Womens Day 2018: टीम इंडिया के स्टार कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोशल मीडिया के जरिए एक खास संदेश दिया है. विराट ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा समेत सभी महिलाओं के लिए एक खूबसूरत संदेश दिया है. विराट कोहली ने कहा है कि महिलाएं आज के युग में पुरुषों के बराबर नहीं बल्कि उनसे बेहतर हैं

Advertisement
International Women’s Day 2018
  • March 8, 2018 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोशल मीडिया के जरिए एक खास संदेश दिया है. विराट ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा समेत सभी महिलाओं के लिए एक खूबसूरत संदेश दिया है. विराट कोहली ने कहा है कि महिलाएं आज के युग में पुरुषों के बराबर नहीं बल्कि उनसे बेहतर हैं. उन्‍होंनेअपने इस वीडियो संदेश को ट्वीट करते हुए विराट कोहली ने लिखा है कि अपने जीवन की एक असाधारण प्रतिभा की धनी महिला को इस पोस्‍ट में टैग कीजिए, जो बराबर नहीं बेहतर हैं. अपने इस पोस्‍ट में कप्तान विराट ने अपनी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा को टैग किया है.

विराट ने इस वीडियो में कहा है कि महिलाएं और पुरुष समान नहीं हैं. काश हम होते. सच कहूं, तो सच यह है कि पुरुष होना महिला होने से कहीं आसान है. यौन शोषण, भेदभाव, लिंगवाद, घरेलू हिंसा और ऐसा ही न जाने कितना कुछ. इस सब के बाद भी महिलाएं जीवन के हर राह पर आगे बढ़ रही हैं. क्‍या आप अब भी सोचते हैं कि वह बराबर हैं? नहीं, वह बराबर नहीं बेहतर हैं. दुनिया की हर महिला को मेरी तरफ से इस महिला दिवस की शुभकामनाएं. मैं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास अवसर पर दुनिया भर की महिलाओं को बधाई देता हूं. वहीं अनुष्‍का शर्मा ने भी महिला दिवस के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपनी एक बचपन की फोटो पोस्ट करते हुए बधाई दी. अनुष्‍का शर्मा ने लिखा कि उस दिन से लेकर आज तक, मैं स्‍वतंत्र और मजबूत रही हूं. और मैं यह सब हूं उस हर शख्‍स के लिए, जिसने मुझे मेरे जैसा ही रहने दिया. महिला दिवस की शुभकामनाएं हर उस महिला को तो जो ऐसा ही महसूस करती हैं और उन पुरुषों को जो महिलाओं को उनके रास्‍ते पर आगे बढ़ने की दिशा में मदद करते हैं. बता दें कि 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है. विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान और प्यार प्रकट करते है. महिला दिवस महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के तौर पर मनाया जाता है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है पुरुषों को बराबर की टक्कर देती दिख रही है.

https://www.instagram.com/p/BgDMAUfA3BR/?taken

VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर डी कॉक की लड़ाई का नया फुटेज सामने आया

VIDEO: भारतीय क्रिकेटर परविंदर अवाना ने गुपचुप रचाई शादी, दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं उनकी पत्नी संगीता कसाना

Tags

Advertisement