Birthday Special: किशोर दा के फैन्स भी नहीं जानते होंगे उनसे जुड़ी ये बातें

आज हिंदी सिनेमा के सबसे सदाबहार अभिनेता, गायक और लेखक किशोर कुमार का जन्मदिन है. किशोर कुमार का असली नाम आभाष कुमार गांगुली था. उनका जन्म 4 अगस्त 1929 को हुआ था.

Advertisement
Birthday Special: किशोर दा के फैन्स भी नहीं जानते होंगे उनसे जुड़ी ये बातें

Admin

  • August 4, 2016 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आज हिंदी सिनेमा के सबसे सदाबहार अभिनेता, गायक और लेखक किशोर कुमार का जन्मदिन है. किशोर कुमार का असली नाम आभाष कुमार गांगुली था. उनका जन्म 4 अगस्त 1929 को हुआ था. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
किशोर दा ने जितने दिलों पर अपनी जादुई आवाज से राज किया, उतने ही मुरीद लोग उनकी शानदार एक्टिंग के भी थे. उन्हें फिल्म आराधना के गीत ‘रूप तेरा मस्ताना’ के लिए बेस्ट सिंगर के फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था. किशोर दा का अमानुष फिल्म का गीत ‘दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा’, फिल्म डॉन का गाना ‘खाइके पान बनारस वाला’ तो लोगों की जुबान पर बरबस ही आ जाता है.
 
किशोर कुमार ने अपनी मदहोश कर देने वाली आवाज से ना जाने कितने एक्टर्स के गानों को अमर बना दिया, पर इस आवाज के पीछे कई ऐसे किस्से छिपे हुए हैं, जिन्हे आप जानकर हैरान रह जाएंगे. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इंडिया न्यूज़ के खास शो झुमरू में दखिए किशोर दा के जीवन के ऐसे किस्से जिन्हें आप नहीं जानते हैं.

Tags

Advertisement