पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में नवनिर्वाचित सरकार ने कार्यभार संभाल लिया है. गुरुवार को राज्यपाल पी.बी. आचार्य ने एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन वाली सरकार में मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और 11 कैबिनेट मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. कोहिमा लोकल ग्राउंड में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी महासचिव राम माधव मौजूद रहे.
कोहिमाः नगालैंड में नवनिर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने गुरुवार को 11 कैबिनेट मंत्रियों के साथ शपथ ली. कोहिमा लोकल ग्राउंड में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. राज्यपाल पी.बी. आचार्य ने नेफ्यू रियो और 11 मंत्रियों को मैदान के मुख्य मंच से पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. यह पहला मौका था जब नगालैंड में मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों ने इस तरह से सार्वजनिक रूप से शपथ ग्रहण की. अभी तक राज्य में इतने बड़े स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नहीं किया जाता था. दरअसल इससे पहले राज भवन के दरबार हॉल में मुख्यमंत्री और मंत्रियों को शपथ दिलाई जाती थी, जिसमें वीवीआईपी, वीआईपी और शीर्ष नौकरशाह ही मौजूद रहते थे.
कोहिमा लोकल ग्राउंड इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि 1 दिसंबर, 1963 को यहीं से तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने नगालैंड राज्य के गठन की घोषणा की थी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी महासचिव राम माधव मौजूद रहे. साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों के भी कई मुख्यमंत्रियों ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत की. नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. गठबंधन ने सर्वसम्मति से एनडीपीपी के वरिष्ठ नेता नेफ्यू रियो को मुख्यमंत्री चुना. सीएम रियो को 16 मार्च तक सदन में बहुमत साबित करना होगा. नेफ्यू रियो के पास बीजेपी के 12, एक जेडीयू और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन हासिल है. साथ में एनडीपीपी के 18 विधायक हैं.
Neiphiu Rio sworn-in as the CM of Nagaland in Kohima. pic.twitter.com/bIiT0af0j9
— ANI (@ANI) March 8, 2018
Defence Minister Niramala Sitharaman, MoS Home Kiren Rijiju, BJP President Amit Shah and BJP National General Secretary Ram Madhav at the oath ceremony of Nagaland CM designate Neiphiu Rio in Kohima. pic.twitter.com/6o8fgTc0XX
— ANI (@ANI) March 8, 2018
गौरतलब है कि नगालैंड चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री टी. आर. जेलियांग ने 6 मार्च को राज्यपाल पी.बी. आचार्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था होने तक उन्हें पद पर बने रहने को कहा था. नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने इस चुनाव में दो सीटें जीतीं हैं. नतीजों के बाद एनपीपी के प्रमुख एतो येपथोमी ने गठबंधन में शामिल होने की बात कही थी लेकिन शपथ ग्रहण समारोह की पूर्व संध्या उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा कि वह एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन से समर्थन वापस ले रहे हैं. हालांकि उनके अलग होने से गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि एनडीपीपी-बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत है और उन्हें दो अन्य विधायकों का समर्थन भी हासिल है.
नगालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने दिया इस्तीफा, नेफियू रियो होंगे नए सीएम