नई दिल्ली. मोदी सरकार के खिलाफ आक्रमक नजर आ रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ योजना को निशाना बनाया है. उन्होंने कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई के कार्यक्रम में कहा, ‘मोदी सरकार में आरएसएस का दखल है. सरकार पूंजीपतियों की समर्थक है और पीएम देश के लोगों को बरगला रहे हैं. उनके […]
नई दिल्ली. मोदी सरकार के खिलाफ आक्रमक नजर आ रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ योजना को निशाना बनाया है. उन्होंने कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई के कार्यक्रम में कहा, ‘मोदी सरकार में आरएसएस का दखल है. सरकार पूंजीपतियों की समर्थक है और पीएम देश के लोगों को बरगला रहे हैं. उनके मेक इन इंडिया से देश का भला नहीं होगा. सरकार किसानों को लेकर कुछ नहीं कर रही है.’ इससे पहले यहां राहुल के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबीजी की.
बता दें इससे पहले दो दिनों के लिए केरल दौरे पर गए राहुल गांधी ने कोझिकोड रैली में मोदी सरकार को सूट-बूट वाली सरकार करार दिया था. कोझिकोड में पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर मैं इस सरकार को परिभाषित करूं तो मुझे यह सरकार केवल सूट-बूट की सरकार लगती है. मैं इस सूट-बूट वाली सरकार के एक साल पूरे होने पर बधाई देता हूं.’