रायगढ़. महाराष्ट्र के रायगढ़ में मुंबई-गोवा हाईवे पर हुए पुल हादसे में 22 लापता लोगों में से 2 के शव मिल गए हैं, लेकिन 20 लोग अब भी लापता हैं. आज फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. NDRF की टीमें लोगों को खोजने में जुट गई हैं.
बता दें कि रायगढ़ जिले के महाड में सावित्री नदी पर बना यह पुल भारी बारिश से जर्जर हो गया था और कल टूट गया था, जिसमें दो बसों समेत कुछ और वाहन बह गए थे, लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने वाहन सैलाब की चपेट में आए हैं.
जिन दो बसों के बहने की बात कही जा रही है उनमें से एक राजापुर से बोरीवेली और दूसरी जयगढ़ से मुंबई जा रही थी.