मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के रंग में रंगे महात्मा गांधी

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के अपमान करने का मामला सामने आया है. यहां गांधी जी की मूर्ति पर किसी ने सपा की टोपी और दुपट्टा पहना दिया. इस मामले के सामने आने के बाद डीएम ने जांच के आदेश से दिए हैं.    इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर […]

Advertisement
मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के रंग में रंगे महात्मा गांधी

Admin

  • August 4, 2016 5:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के अपमान करने का मामला सामने आया है. यहां गांधी जी की मूर्ति पर किसी ने सपा की टोपी और दुपट्टा पहना दिया. इस मामले के सामने आने के बाद डीएम ने जांच के आदेश से दिए हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि मुरादाबाद के सिविल लाइन इलाके के कंपनी बाग में महात्मा गांधी की पीतल की एक मूर्ति लगी है. मंगलवार के दिन सुबह सुभा लोग बाग में टहलने पहुंचे तो मूर्ति पर समाजवादी पार्टी की टोपी और गले में दुपट्टा पहनाया गया था. साथ गांधी जी की मूर्ति का चश्मा भी गायब था.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बुधवार को ही मेयर के लिए उपचुनाव हुए हैं. उसके पहले काफी चुनाव प्रचार किए गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव के पहले ही इस पार्क में समाजवादी पार्टी का एक कार्यक्रम हुआ था और उसी के बाद कुछ लोगों ने बापू की मूर्ति को ये टोपी और दुपट्टा पहना दिया. जब प्रशासन तक ये बात पहुंची तो फौरन मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement