अंबिकापुर. पेड़-पौधे की कमी से ऑक्सीजन संकट को देखते हुए सरकार और स्वयंसेवी संस्था ‘निदान’ ने अंबिकापुर में ऑक्सीजोन मुहिम शुरू किया है जिसके तहत 100 एकड़ से अधिक इलाके में पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. अभियान की शुरुआत में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग, स्कूली बच्चे और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए.
जिले के कलक्टर भीम सिंह ने इस मौके पर कहा कि पहले अंबिकापुर का तापमान अन्य जिलों से कम रहा करता था लेकिन पेड़ों की कटाई के कारण यहां का तापमान भी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जो भी पेड़-पौधे लगाए जाएंगे, उनकी सुरक्षा का जिम्मा जिला प्रशासन का होगा.
निदान के अध्यक्ष निशांत गुप्ता, प्रतीक दीक्षित और अभिषेक चंद्र शुक्ला ने बताया कि अभियान के तहत फलदार और इमारती पेड़-पौधे के बीज लगाए जा रहे हैं जिससे हरियाली तो बढ़े ही, साथ ही वातावरण को साफ-सुथरा रखने में ज्यादा मदद मिले.