नई दिल्ली. बुलंदशहर गैंगरेप कांड को लेकर बुधवार राज्यसभा में बीएसपी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी (SP) से सांसद जया बच्चन के बीच जुबानी जंग छिड़ गई. मायावती ने महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया तो जया बच्चन ने पूछा कि गैंगरेप को लेकर पूरे देश की बात क्यों नहीं की जा रही.
क्या कहा मायावती ने ?
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अति हो गई है, गैंगरेप की बातें रोजाना हो रही हैं लेकिन अखिलेश सरकार आखें मूंदे हुए बैठी है. बुलंदशहर के साथ-साथ बरेली, श्यामली और न जाने कितनी जगहों पर महिलाओं के साथ गैंगरेप हो रहे हैं और ये सरकार चुप बैठी हुई है. इसको जनता से कोई लेना-देना नहीं है. मायावती ने यूपी और केंद्र में सांठगांठ का आरोप लगाया.
क्या कहा जया बच्चन ने ?
वहीं मायावती पर पलटवार करते हुए जया बच्चन ने कहा कि महिला सुरक्षा पर सिर्फ राजनीति हो रही है जबकि इस पर अहम चर्चा होने चाहिए. उन्होंने कहा कि प्लीज महिला सुरक्षा और उन पर हो रहे अत्याचारों पर राजनीति न करें. आप एक शख्स को बोलते रहने की इजाजत नहीं दे सकते, मैं इस मुद्दे पर चर्चा करना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि मैं किसी एक जगह की नहीं पूरे देश में हो रहे बढ़ती रेप की घटनाओं पर चर्चा चाहती हूं.