टीवी की की पॉपुलर एक्ट्रेस आश्का गोराडिया इन दिनों अंडमान के बीच पर छुट्टियां एन्जॉय करती दिख रही हैं. छोटे पर्दे की इस हॉट एक्ट्रेस की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. उनकी ब्लैक बिकनी की फोटो और वीडियों काफी वायरल हो रही है.
मुंबई. टीवी की की पॉपुलर एक्ट्रेस आश्का गोराडिया इन दिनों अंडमान के बीच पर छुट्टियां एन्जॉय करती दिख रही हैं. छोटे पर्दे की इस हॉट एक्ट्रेस की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. उनकी ब्लैक बिकनी की फोटो और वीडियों काफी वायरल हो रही है. आश्का ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैं. जिसमें वह पानी पर फ्लोट करती हुई नजर आ रही हैं. जिसमें वह काफी सेक्सी लग रही है साथ ही हॉट एक्सप्रेशन किसी का भी हार्ट ब्रेक कर देगा. उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
आश्का कलर टीवी के फेमस शो नागिन 2 में नजर आई थी. शो में वह महिष्मति की रानी बनी थी. सीरियल में उनका विलेन का किरदार था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. आश्का को पहचान सीरियल लागी तुझसे लगन से मिली है. आश्का कई सीरियल में काम कर चुकी वह बिग बॉस सीजन 6 मे भी हिस्सा ले चुकी हैं. वही नच बलिए सीजन 8 में भी वह नजर आ चुकी है.
आश्का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और सेक्सी फोटो अपने फैंस के साथ शेयर करती है. उनकी हॉट फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती है. उनके हॉट फिगर से देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि वह 30 साल की है. आश्का अपनी फिटनेस पर बहुत छ्यान देती है. आश्का इन दिनों अंडमान निकोबार में एन्जॉय कर रही है. अंडमान आश्का की पंसदीदा जगह हैं.
Sexual assault case: यौन उत्पीड़न मामले में जितेंद्र के खिलाफ शिमला में एफआईआर दर्ज
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर 8 लाख रुपए कमाती हैं प्रिया प्रकाश वारियर
जब संजय दत्त के नाम अपना बैंक अकाउंट और लॉकर कर दुनिया से चली गईं उनकी फैन, फिर जानिए क्या हुआ
https://www.youtube.com/watch?v=aGku_MO4aK0