बॉलीवुड फिल्में 'हिम्मतवाला', 'हमशक्ल', 'एंटरटेनमेंट' और 'बाहुबली- द बिगिनिंग' में अपने किरदारों से प्रसिद्धि पाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने मीडिया को लताड़ा है. तमन्ना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए मीडिया को गलत खबर छापने पर खरी खोटी सुनाई है. एक अखबार ने तमन्ना के साथ हुए इंटरव्यू के बारे में छापा था. जबकि तमन्ना ने ऐसा कोई भी इंटरव्यू किसी अखबार को नहीं दिया.
मुंबई. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने एक पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं, तमन्ना ने इस पोस्ट में मीडिया को बुरी तरह लताड़ा है. अपने बारे में गलत तरीके से खबरों को प्रकाशित करने के लिए तमन्ना भाटिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए खरी खोटी सुनाई है. तमन्ना ने मीडिया को कहा,-‘ जब आप मेरे बारे में कुछ प्रकाशित करना चाहते हैं, तो कृपया ज़िम्मेदार रहें. अपने किसी इंटरव्यू के लिए मुझे गलत तरीके से पेश ना करे. मीडिया को ऐसी पत्रकारिता को रोकने की जरूरत है.’ बता दें, एक अखबार ने तमन्ना के साथ हुए इंटरव्यू प्रकाशित किया था जिसमें उन्होंने कथित तौर पर एक अभिनेता की कड़ी जिंदगी के बारे में खुलासा किया था और बताया था कि ‘यह उतना आसान नहीं है जितना लगता है.’
लेकिन सूत्र ने बताया कि तमन्ना ने किसी अखबार के साथ ऐसा इंटरव्यू नहीं किया है. तमन्ना भाटिया जल्द ही फिल्म ना नूवे में नंदमुरी कल्याणम के साथ दिखाई देंगी. हाल ही में तमन्ना भाटिया का शिवरात्री के मौके पर डांस वीडियो काफी वायरल हुआ था. इन दिनों तमन्ना तेलुगु फिल्मों में काम कर रही हैं. पिछले महीने तमन्ना हैदराबाद के हिमायतनगर में एक जूलरी शॉप के उद्घाटन के लिए पहुंची थीं. इस दौरान एक शख्स ने उन्हें निशाना बनाकर जूता मार दिया. इस शख्स का कहना था कि वह तमन्ना की पिछली फिल्मों में उनकी एक्टिंग से खुश नहीं था. तब यह मामला सुर्खियों में रहा था. बॉलीवुड में तमन्ना ने ‘हिम्मतवाला’, ‘हमशक्ल’, ‘एंटरटेनमेंट’ और ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ में अपने किरदारों से काफी प्रसिद्धि पाई. वह मूल रूप से तमिल और तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस हैं.
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) March 7, 2018
इलियाना डीक्रूज, तापसी पन्नू से लेकर साउथ की यह अभिनेत्रियां एक्टिंग के साथ कर रही हैं साइड बिजनेस
इस वजह से एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पर सिरफिरे ने फेंका जूता, आरोपी गिरफ्तार
बाहुबली 2 रिलीज के बाद राजामौली से आखिर क्यों इतनी खफा हो गईं तमन्ना भाटिया