Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आईपीएल 11: कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार खिताब जीताने वाले गौतम गंभीर बने दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान

आईपीएल 11: कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार खिताब जीताने वाले गौतम गंभीर बने दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान

गंभीर उस विजेता दिल्ली की टीम का हिस्सा थे, जिसने फाइनल में राजस्थान को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी. 36 वर्षीय गौतम गंभीर आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इस सीजन में वह केकेआर का साथ छोडकर दिल्ली के साथ जुड़ गए हैं.

Advertisement
  • March 7, 2018 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आईपीएल खिताब जीताने वाले गौतम गंभीर एक बार फिर कप्तान बन गए है लेकिन इस बार वह दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी करेंगी. दिल्ली ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि आईपीएल 11 में गंभीर ही दिल्ली की बागडोर संभालेंगे. आईपीएल ऑक्शन 2018 में गौतम गंभीर को साइन करने के बाद पोन्टिंग ने कहा था, ‘हमने इस मुद्दे पर काफी सोचा और हमें लगता है कि गंभीर ही दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान होंगे.’ गौतम गंभीर ने पूरी चर्चा के दौरान इस अवसर पर दिल्ली को सपोर्ट किया और कहा कि वे दिल्ली को लीड करने के लिए तैयार हैं. यदि आप गंभीर की नेतृत्व क्षमता पर नजर डालें तो तो वह शानदार कप्तान हैं.

कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी के दौरान उन्होंने दो बार अपनी टीम को खिताब जितवाया है. हालांकि, दिल्ली की टीम में अनेक युवा खिलाड़ी हैं. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत युवा और आक्रामक बल्लेबाज हैं. ऐसे में हमें अनुभवी और परिपक्व कप्तान की जरूरी थी. पोन्टिंग ने कहा कि मुझे विश्वास है कि गंभीर इस जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभा पाएंगे.

गंभीर उस विजेता दिल्ली की टीम का हिस्सा थे, जिसने फाइनल में राजस्थान को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी. 36 वर्षीय गौतम गंभीर आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. इस सीजन में वह केकेआर का साथ छोडकर दिल्ली के साथ जुड़ गए हैं. गंभीर ने केकेआर को दो खिताब जितवाए. इससे पहले वह पहले तीन सीजन दिल्ली की तरफ से खेले थे. गंभीर अपने अनुभव और लगातार बेहतर प्रदर्शन से दिल्ली को आईपीएल का खिताब जितवा सकते हैं.

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी की सफाई, कहा यह सब हमें बदनाम करने की साजिश

क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उसके गर्लफ्रेंड के बीच क्या होती थी बातचीत, पत्नी हसीन जहां ने सोशल मीडिया के जरिये किया खुलासा

 

 

Tags

Advertisement