वसई. देश की पहली मल्टीसिटी मैराथन The Great India Run कल यानी 4 अगस्त को मुंबई पहुंचने वाली है. रन का समापन मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया में होगा. इस समय यह रन मुंबई से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है. इस रन में मॉडल व एक्टर मिलिंद सोमन 15 अल्ट्रा रनर्स के साथ दौ़ड़ रहे हैं.
अहमदाबाद से इस रन में शामिल होने वाले मिलिंद मुंबई तक का सफर तय कर रहे हैं. रन के बारे में उनका कहना है कि इस मैराथन में उन्हें काफी मजा आया. उन्होंने कहा, ‘जितने दिन दौड़ा हूं, सभी का अलग अनुभव है. मौसम भी बारिश वाला ही रहा. मौसम की वजह से दौड़ते वक्त अच्छा महसूस हो रहा था.’
इंडिया न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में जब उनसे उनकी क्षमता का राज पूछा गया तो उन्होंने घी और सकारात्मक सोच को मुख्य वजह बताया. मिलिंद ने कहा, ‘मैं घी बहुत खाता हूं इसलिए दौड़ गया. उसके साथ ही पॉजिटिव माइंड रखने से भी कोई भी काम किया जा सकता है. फिर चाहे वह जिंदगी की रन हो या ग्रेट इंडिया रन.’
रनर अरुण भारद्वाज ने इंडिया न्यूज़ को बताया कि उन्हें दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय करने में उतनी कठिनाई नहीं आई जितना उन्होंने सोचा था. उन्होंने कहा कि लक्ष्य तय करके कोई भी काम अगर किया जाए तो उसे पूरा होने से कोई भी नहीं रोक सकता. अरुण ने कहा, ‘लक्ष्य की तरफ लगातार बढ़ते रहना चाहिए, रुकना नहीं चाहिए.’
रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के समर्थन में और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए Pro Sportify (प्रो स्पोर्टी फाई) की तरफ से यह रन आयोजित की गई है. इसकी शुरुआत दिल्ली के इंडिया गेट से 17 जुलाई को हुई थी, तब मंत्री विजय गोयल ने इसे हरी झंडी दिखाई थी.
दिल्ली से शुरू हुई ग्रेट इंडिया रन यूपी, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से होकर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई पहुंचने वाली है. 18 दिनों की इस रन में देश-विदेश के कुल 15 रनर ने हिस्सा लिया. 1480 किलोमीटर के टार्गेट वाली के इस रन का कल बेहद ही भव्य रूप से समापन होने वाला है.