Advertisement
  • होम
  • खेल
  • जब संगीन आरोप लगाने वाली पत्नी के कपड़ो कारण सोशल मीडिया पर ट्रॉल हुए थे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी

जब संगीन आरोप लगाने वाली पत्नी के कपड़ो कारण सोशल मीडिया पर ट्रॉल हुए थे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी

शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर आरोप लगाया है कि इस भारतीय तेज गेंदबाज के किसी और औरत से सबंध है. इस बात का खुलासा उन्होंने सबसे पहले सोशल मीडिया पर किया. उसी सोशल मीडिया पर जहां उनके कपड़ो को लेकर शमी और हसीन फैंस ने अच्छी खासी खरी खोटी सुनाई थी.

Advertisement
मोहम्मद शमी
  • March 7, 2018 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आजकल एक नयी मुसीबत का सामना कर रहे है. शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर आरोप लगाया है कि इस भारतीय तेज गेंदबाज के किसी और औरत से सबंध है. इस बात का खुलासा उन्होंने सबसे पहले सोशल मीडिया पर किया. उसी सोशल मीडिया पर जहां उनके कपड़ो को लेकर शमी और हसीन फैंस ने अच्छी खासी खरी खोटी सुनाई थी. शमी को सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करना उन्हें इतना भारी पड़ा की लोगो ने फोटो पर भद्दे कमेंट करने शुरू कर दिए. यही नही कुछ लोगो ने शमी को नसीहत तक दे डाली. शमी ने इन भद्दे कमेंट्स का जवाब बड़े ही शालीन तरीके से दिया. इसके अलावा कुछ और लोग भी उनके पक्ष में दिखाई दिए.

दरसल मोहम्मद शमी ने पत्नी के साथ खिंचाई गयी एक फोट को फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. इस फोटो में उनकी पत्नी हसीन जहाँ ने स्लीवलेस ड्रेस पहनी हुई थी. लेकिन कुछ लोगो को उनकी पत्नी की यह ड्रेस पसंद नही आई. इन लोगो ने शमी को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ लोगो ने उन्हें इस्लाम के नाम पर कई नसीहत दी. एक कमेंट्स में तो यहाँ तक कह दिया गया की आगे कभी भी उनकी पत्नी बिना हिजाब के नही दिखनी चाहिए.

एक कमेंट्स में कहा गया की उनकी पत्नी को सर से लेकर पाँव तक खुद को ढककर फोटो खिंचवानी चाहिए. कुछ ने तो शमी से यही पूछ लिया की क्या तुम मुसलमान हो? इस्लाम के नाम पर शमी पर इस तरह के कमेंट कुछ लोगो को पसंद नही आये. क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और ज्वाला गुट्टा ने शमी के पक्ष में ट्वीट किया की यह बेहद शर्मनाक है. देश में और भी बहुत मुद्दे है , शमी का समर्थन कीजिये. उम्मीद है समझ आगे बढ़ेगी.

भद्दे कमेंट्स से परेशान हुए मोहम्मद शमी ने इन लोगो को जवाब देते हुए लिखा की ये दोनों मेरी जिन्दगी और लाइफ पार्टनर है. मैं अच्छी तरह जानता हूँ की क्या करना है और क्या नही. हमें अपने अन्दर देखना चाहिए की हम कितने अच्छे है. अगले ट्वीट में शमी ने लिखा की गुड मॉर्निंग, हर किसी को जिंदगी में मुकाम नहीं मिलता, कुछ किस्मत वाले ही होते हैं जिन्हें ये नसीब होता है… जलते रहो

ICC World Cup Qualifiers 2018: तीन साल बाद क्रिस गेल ने मैदान पर मचाया गदर, 78 गेंदों में जड़ा शतक

Exclusive: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीनजहां ने लगाया पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप, कहा- मुझे जान से मारने की धमकी देते है

Tags

Advertisement