नासिक. देश के आधे हिस्सों में भारी बारिश का कहर छाया हुआ है. महाराष्ट्र के नासिक में मूसलधार बारिश के चलते हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. खबर है कि हालात को काबू करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को नासिक के लिए रवाना कर दिया गया है.
मॉनसून एक ऐसा मेहमान जिसके आने का लोगों ने बेसब्री से इंतजार किया था, लेकिन मॉनसून अपने साथ इस कदर तबाही लाएगा किसी ने सोचा भी नहीं था. जब मौसम विभाग दावा कर रहा था कि इस बार अच्छी बारिश होगी तो हर कोई खुश था, लेकिन इस बारिश ने मौत का ऐसा सिलसिला शुरू किया है जिसने देश भर को दहला दिया है.
मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगहों पर चट्टान खिसक गई हैं, जिससे मुख्य मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ है. खासकर महाराष्ट्र को जोड़ने वाले रास्ते पर यातायात बाधित होने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.